बलात्कार और सजी

इन 5 देशों में दी जाती है बलात्कारी को सबसे क्रूर सजा 23 Jul. 2017 Knowledge News Followers 21 Follow  wittyfeed story विश्व के किसी भी समाज में बलात्कार सबसे गंभीर अपराध माना जाता है। बलात्कार के अपराधी के साथ, समाज पीड़िता को भी हीन भावना से देखता है जबकि उसका किसी भी प्रकार का कसूर नहीं होता। भारत में हर 35 मिनिट में 1 रेप होता है। कोई मीडिया में आ जाता है तो कोई दब कर रह जाता है। दिल्ली में हुए दामिनी कांड के बाद बहस छिड़ी की बलात्कारी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए फिर भी लोग बलात्कार करके खुल्लमखुल्ला घूम रहें हैं और स्थिति जस की तस है। हम आपको बताते हैं कि किन पांच देशों में बलात्कार के लिए सबसे कड़ी सजा दी जाती है। चीन- चीन में बलात्कारी को सीधे मौत की सजा की सजा सुनाई जाती है, कुछ गंभीर मामलो में बलात्कारी के गुप्तांगो को भी टॉर्चर दिया जाता हैI ईरान- यहां आरोपी को सीधे फांसी पर लटका दिया जाता है या फिर उसे जनता में मरने तक के लिए छोड़ दिया जाता हैI नार्थ कोरिया- यहां बलात्कारी को शूट कर दिया जाता है I अफगानिस्तान- यहां बलात्कारी को 4 दिन के अन्दर मौत दे दी जाती है। सऊदी अरब- यहां यदि किसी व्यक्ति को दोषी पाया जाता है तो उसे सार्वजानिक रूप से मर डाला जाता है

Share:

0 comments