राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ

राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ का गठन

दिल्ली -भजनपुरा नार्थ-ईस्ट दिल्ली के पद्मावती पुरवाल जैन समाज ने अपनी एकता का परिचय देते हुए दिनाँक 19/09/2017 को सुबह 11बजे श्री सुशील कुमार जैन के निवास स्थान पर समाज की सामूहिक बैठक हुई जिसमें अलग-अलग गाँव-शहरों से आकर निवास कर रहे जैन बन्धुओं से देशहित -जनहित-समाजहित एवं धर्म प्रभावना आदि से सम्बंधित कार्यों के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई| बैठक में मौजूदा व्यक्तियों ने बडे हर्षोल्लास के साथ उपरोक्त सामाजिक कार्यो को एक जुट होकर कार्यान्वित करने के वास्ते देश में राष्ट्रीय स्तर का "राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ" का गठन किया है | बैठक में उपस्थिति पारस पुँज के मुख्य सम्पादक पारसमणि जैन ने कहा कि संघ की राष्ट्रीय स्तर पर स्थापना करने से देश की समाजों में सेवाभाव से सम्बंधित विषयों पर जाग्रति आयेगी, साथ ही साथ प. पू. आचार्य श्री 108 ज्ञानभूषण जी महाराज की शिक्षाप्रद बातों को पुन: दोहराते हुए कहा कि आ. श्री आज भी कहते हैं कि मुझे आहार कराना या मत कराना लेकिन मेरे पास बाहर से पधारे व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी जरूर रखना | आ. श्री के श्रावक के प्रति ऐसे अद्भुद वात्सल्य की प्रेरणा से मुझे भी यह विश्वास है कि सूचना मिलने पर संघ साधुसंतों के आहार-विहार को लेकर सदैव गम्भीरता पूर्वक कार्य करेगा | बैठक में उपस्थिति व्यक्तियों ने पंचपरमेष्ठी भगवंतों और अपने गुरूदेव "20वीं सदी के वात्सल्यमूर्ति, सन्मार्ग दिवाकर, निमित्तज्ञानी, समाधि सम्राट प. पू. आचार्य श्री 108 विमलसागर जी महाराज, "रत्नाकर" का स्मरण करते हुए एवं धर्म गुरू द्वारा अधिकाँश तौर पर दोहराई जाने वाली कहावत- "शुभकार्य में देरी क्यों" को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्तर की नवगठित कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से उनके कार्यभार भी तत्काल सौंप दिये हैं | संघ का मूलमंत्र सेवा, सुरक्षा और सद्भाव है| संघ को सुचारु रूप से चलाने के लिए वर्तमान नियमावली में सदस्यता शुल्क 100/- प्रतिमाह निर्धारित किया गया है| राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ की नवगठित कार्यकारिणी का विवरण निम्न प्रकार है - 1-राष्ट्रीय मुख्य संयोजक -पारसमणि जैन (सम्पादक पारस पुँज) 2-राष्ट्रीय सह-संयोजक-सुरेश चन्द्र जैन (फैन्सी लाईट) 3-राष्ट्रीय अध्यक्ष-सुशील कुमार जैन 4-राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- राजेश कुमार जैन 5-राष्ट्रीय महामंत्री-अनूप कुमार जैन 6-राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष-संदेश जैन 7-राष्ट्रीय मंत्री- विवेक जैन 8-राष्ट्रीय सहमंत्री- वीरचन्द जैन 9-राष्ट्रीय प्रचार मंत्री -अशोक जैन 10-राष्ट्रीय प्रबन्धक -सचिन जैन 11-राष्ट्रीय लेखाधिकारी- नीरज जैन सदस्य श्रृंखला - 1-रमन जैन (पाड़म वाले) 2- संजय जैन (जहानाबाद) 3-आशीष जैन(जहानाबाद) कपिल जैन (PP Bhai) ने  संघ की सदस्यता ग्रहण की है |राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के उपराँत संघ ने निर्णय लिया है कि सदस्यों की संख्या पर्याप्त होने पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सर्वप्रथम भजनपुरा में क्षेत्रीय स्तर पर "राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ" की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र ही करेगी | ज्ञातव्य है कि अतीत से वर्तमान में भी पद्मावती पुरवाल जैन समाज के मुनिराजों, पं.विद्वानों ने विद्वत्ता के क्षेत्र में समाज को सदैव गौरवान्वित किया है और पद्मावती पुरवाल जैन समाज ने स्व-पर में आपसी सद्भाव का कीर्तिमान स्थापित किया है | राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने समाज की युवापीढ़ी से आवाह्न किया है कि वह राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ (RPPS) की सदस्यता प्राप्त करके सामाजिक कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करें |

Share:

0 comments