बाल और दिन चर्चा
* किसी दिन विशेष को बाल कटवाने या दाढ़ी बनवाने से परहेज क्यों करते हैं?
-अधिकतर लोग मानते हैं कि मंगलवार व शनिवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए। अधिकतर लोग गुरुवार के दिन ऐसा करने से परहेज करते हैं।
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार का खासा महत्व है। यह हनुमानजी का दिन है और मंगलवार का कारक ग्रह हैं मंगलदेव। मंगल ग्रह को क्रूर ग्रह माना जाता है। उसी तरह शनिवार का भी महत्व है। दूसरी ओर गुरुवार को मंदिर जाने का दिन और देवताओं का विशेष दिन होता है इसलिए ऐसा नहीं करते हैं। कहते हैं कि मंगलवार को नाखून काटना गलत है।
कुछ लोग मानते हैं कि गुरुवार को बाल कटवाने से पुत्र को कष्ट होता है। इसी तरह अन्य दिनों के बारे में भी मान्यता है। शनिवार को बाल कटवाने से राहु का प्रकोप लगता है, जो आपको अपराध की ओर धकेलता है। लेकिन इन मान्यताओं में कितना दम है यह कोई नहीं जानता। ये सभी ज्योतिष की धारणाओं पर आधारित हैं।
Tags:
ग्रह -विचार
ज्योतिष
0 comments