हस्तविज्ञान


हथेली पर बनने वाले चाँद से जाने अपने और अपने जीवन साथी का हाल

 

हाथों की रेखा लोगों के स्वभाव और भविष्य के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।

जिन व्यक्तियों के हाथ की हथेली पर रेखाओं से आधा चाँद बनता है वह स्वभाव से बहुत ही अच्छी और बुद्धिमान माने जाते हैं। इनके अंदर यह खासियत होती है कि आसानी से लोगों का दिल जीत लेते हैं और खुद को हमेशा परिस्थिति के अनुसार ढा़ल लेते हैं। ऐसे व्यक्तियों का वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा और खुशहाल होता है। ऐसा जीवनसाथी हमेशा अपने जीवन साथी का साथ देगा।

जिन व्यक्तियों के हथेलियों पर हार्ट लाइन से सीधी रेखा बनती है वह स्वभाव से शाँत और सुलझे किस्म के माने जाते हैं यह अपने सभी काम शाँति पूर्वक और अनुशासित ढ़ंग से करते हैं। ऐसे लोग शांतिप्रिय होते हैं।

जिन व्यक्तियों की हथेली की रेखा से आधा चाँद नहीं बनता और दोनों हथेलियों को मिलाने पर रेखाएं ऊपर-नीचे नीचे जैसी लगती है। वह लोग बड़ों की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें अपने से बड़े बुजुर्गों के साथ समय व्यतीत करना बेहद पसंद होता है।

Share:

0 comments