20 वीं सदी के वात्सल्यमूर्ति आचार्य 108 श्री विमलसागर जी महाराज की जन्म जयंती एवं क्षमावाणी पर्व मनाया गया
नई दिल्ली - 20 वीं सदी के वात्सल्यमूर्ति, प्रात:स्मरणीय,सन्मार्ग दिवाकर, चारित्रचक्रवर्ती, निमित्तज्ञानी परम पूज्य आचार्य 108 श्री विमलसागर जी महाराज "रत्नाकर " की जन्म जयंती एवं क्षमावाणी पर्व 24 सितम्बर 2017 दिन रविवार को बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ "शाह अॉडिटोरियम" दिल्ली में श्री पद्मावती पुरवाल दिगम्बर जैन पंचायत धर्मपुरा, दिल्ली द्वारा मनाया गया| कार्यक्रम के चलते समाज के सामाजिक कार्यो में युवावस्था से वृद्धावस्था तक जाग्रत रहनेे वाले अपने बुजुर्गो और समाज के होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया था | कार्यक्रम में चार चाँद लगाने के लिए समाज के बच्चों एवं युवाओं ने गायन, नृत्य नाटिका इत्यादि के माध्यम से भरपूर सहयोग किया एवं पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा से नवगठित "राष्ट्रीय पद्मावती पुरवाल संघ " द्वारा भजनपुरा क्षेत्र से कार्यक्रम में आने-जाने के लिए एक बस की व्यवस्था की गई थी | संंघ ने एकता का परिचय देते हुए साधर्मी बन्धुओं की कार्यक्रम में उपस्थिति कराकर सहभागिता का भी परिचय दिया है | कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था के साथ -साथ लक्की कूपन भी निकाले गये, जिसमेंं प्रथम दो कूपनों के भाग्यशाली भजनपुरा क्षेत्र से आये भाई- बन्धु रहेे हैं| मंच संचालन- श्री सतीश चन्द्र जैन (गुड्डू भाई) फरीदाबाद ने कुशलता पूूूर्वक किया|
0 comments