दिगम्बर जैन समाज ने पद भ्रष्ट क्षुल्लक को संसारिक कपड़े पहनाकर किया रवाना

दिल्ली -5 नवम्बर दिगम्बर जैन समाज "कैलाश नगर दिल्ली ने धर्मरक्षार्थ आगम विरूद्ध कार्य करने वाले दिगम्बर परम्परा के "क्षुल्लक सुगंध सागर" नाम से चर्चित साधु को लेकर उचित कदम उठाया है| साधुभेष में जैन समाज को चकमा देने वाले क्षुल्लक साधु को रात्रि में चाऊनमीन इत्यादि खाते हुए पकड़ा गया जो कि जैनधर्म की साधुचर्या में विशेष तौर पर निषेध है| जानकरी के मुताबिक क्षुल्लक 3-4 दिनों से कैलाशनगर त्यागीव्रति निवास में रूका हुआ था | साधुभेष में क्षुल्लक द्वारा तांत्रिकगीरी आदि जैसे कार्यकलापों से देश की अन्य समाजें भी अनभिज्ञ नहीं रही हैं| धर्म की आड़ में कुरीतियाँ फैलाने वाले ऐसे मायाचारीयों के कारण समाज बदनाम होता जा रहा है| कैलाशनगर जैन समाज ने धर्मरक्षार्थ स्वयं का परिचय देते हुए अन्य समाजों को संकेत भी दिया है कि "धार्मिक कार्यक्रमों में धन कितना भी लुट जाये लेकिन धर्म बदनाम नहीं होने देंगे"| दिगम्बर जैन समाज ने अहिंसा का परिचय देते हुए पद भ्रष्ट क्षुल्लक को संसारिक कपड़े पहनाकर और किरायें-भाडे़ के लिए कुछ पैसे देकर सामाजिक प्रांगण से भगा दिया|

Share:

0 comments