21वीं सदी के वात्सल्यमूर्ति आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज ने प्रदान की👉जैनेश्वरी क्षुल्लिका दीक्षाऐं और वात्सल्य दिवस पर सैंकड़ों को किया दीक्षित

जैनेश्वरी दीक्षा हो या वैष्णवी लेकिन दीक्षा लेने से पूर्व विशुद्ध भावना की दीक्षा लेना है जरूरी 👉आचार्य श्री ज्ञानभूषण जी महाराज

मोदीनगर (उ.प्र.) 3 नबम्वर (रविवार) 21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज “रत्नाकर” के संघस्थ ब्र. कृष्णा दीदी और ब्र कुसुम दीदी की “जैैनेश्वरी क्षुल्लिका दीक्षा” 3 नवम्बर (रविवार) के दिन मोदीनगर जिला गाजियाबाद (उ. प्र.) में 21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज “रत्नाकर” के करकमलों द्वारा आगमनुसार सुसंस्कारित तरीके से सम्पन्न हुई| दीक्षा कार्यक्रम के प्राँगण में मंच का दृश्य इतना मनोहर था कि मंच के हृदयकमल पर एक ही दिगम्बराचार्य गुरू महाराज के दोनों शिष्य एक साथ विराजमान थे जबकि प. पू. आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज ससंघ का चतुर्मास- 2019 मोदीनगर में था और प.पू.आचार्य 108 श्री भारत भूषण जी महाराज ससंघ का चतुर्मास-2019 नोएडा (उत्तर प्रदेश) में था लेकिन जैनेश्वरी दीक्षा की दोनों दीक्षार्थी वीरांगनाओं का पुण्य इतना प्रबल रहा कि उन्हें एक ही परम्परा के दोनों गुरू भाई महामुनिराजों का सान्निध्य एक साथ प्राप्त हुआ|आचार्य श्री ज्ञानभूषण जी महाराज ने दीक्षा संस्कार के दौरान ब्र.कृष्णा दीदी को👉 क्षुल्लिका 105 श्री ज्ञानवर्षा माता जी और ब्र.कुसुम दीदी को👉क्षुल्लिका 105 श्री ज्ञानवाणी माता जी नाम प्रदान किया है|

अद्भुत दिगम्बर जैनेश्वरी क्षुल्लिका दीक्षा के साथ-साथ प.पू.आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज का “भव्य 57 वॉ वात्सल्य दिवस” भी बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया| 57 वें वात्सल्य दिवस पर अपने वात्सल्य की वर्षा करते हुए आचार्य भगवन ने सैकड़ों लोगों को भी जीवन कल्याणी👉विशुद्ध भावना दीक्षा से दीक्षित किया है|

पारस पुँज के चीफ एडिटर से विशेष चर्चा करते हुए आचार्य भगवन ने विशुद्ध भावना दीक्षा के विषय में सूक्ष्मता से जानकारी दी जोकि वास्तविक रूप से अद्भुत और चमत्कारी है👇

21वीं सदी के वात्सल्य मूर्ति आचार्य 108 श्री ज्ञानभूषण जी महाराज ने विशुद्ध भावना दीक्षा की चर्चा करते हुए बताया कि👉आज की चकाचौंध वाले कलयुग में लगभग हर व्यक्ति मोक्षमार्ग अपनाने के लिए अपनी भावना तो भाता है,प्रकट करता है और मोक्ष भी पाना चाहता है लेकिन वह केवल व्रत-उपवास, ध्यान, पूजा-पाठ इत्यादि के माध्यम से मंदिरों में दो-दो घंटे बिताने मात्र से ही मोक्षलक्ष्मी प्राप्त करना चाहता है किन्तु इससे भी ज़्यादा जरूरी है अपने भावों (भावनाओं) को विशुद्ध रखना-स्वच्छ रखना- पवित्र रखना|

आज पंचमकाल अर्थात कलयुग में व्यक्ति की सहनन शक्ति यानी झेलने की शक्ति कम होने के बावजूद भी संसार के प्रत्येक व्यक्ति को👉”थोक में नहीं तो फुटकर में ही सही” लेकिन दीक्षा तो लेनी चाहिए उसे शिक्षित के साथ दीक्षित भी जरूर होना चाहिए|

आचार्य श्री व्यक्तियों को जाग्रत करते हुए आगे कहते हैं कि पंचमकाल अपनी तीव्र गति से चल रहा है, तो उसे चलने दें यह प्राकृतिक व्यवस्था है लेकिन व्यक्ति को आज भी मोक्षमार्ग की सर्वोपरि विशुद्ध भावना जैसी उत्कृष्ट साधना की दीक्षा अपने निकटतम गुरू से अवश्य लेनी चाहिए|

आचार्य श्री कहते हैं कि इस “विशुद्ध भावना” के बिना साधु-संत बनना, साधु-संन्यासियों की वेशभूषा धारण करना/कराना, विविध प्रकार के व्रत-उपवास ,पूजा-पाठ, विधि-विधान करना/कराने के अतिरिक्त जैनेश्वरी दीक्षा हो या वैष्णवी दीक्षा हो सबका लेना/देना निरर्थक हैं|

आचार्य श्री ने आगे अपने सम्बोधन में कहा है कि आज के दीक्षा दिवस के इस पावन दिवस पर👉मैं “विशुद्ध भावना दीक्षा” के तहत देश के सैकड़ों व्यक्तियों को दीक्षित करना चाहता हूँ|भगवंतों द्वारा अपनायी गई इस विशुद्ध भावना दीक्षा को लेने वाला दीक्षार्थी चाहे किसी भी समुदाय का हो कोई फर्क नहीं पड़ता है|क्योंकि👇

👉”आज व्यक्ति जातिवाद के विवादों में अधिक घिरा है लेकिन किसी बीमार व्यक्ति को खून की जरूरत पड़ जाये तो उसका “ब्लड ग्रुप” तो पूछा जाता क्योंकि यह एक अलग डॉक्टरी व्यवस्था और पुदगलहित की बात है लेकिन जातिवाद के पंड़ित खून देने वाले किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जाति नहीं पूछते हैं और जरूरत पड़ने पर किसी एक विशेष जाति के व्यक्ति का खून दूसरी जाति के व्यक्ति को निर्विरोध जीवरक्षार्थ जनहित में चढ़ा दिया जाता है इसी जनहितकारी खून की भाँति यह “विशुद्ध भावना दीक्षा” भी सर्वजन हितकारी है|”

मैं चाहता हूँ कि “मोदीनगर” के इस दीक्षा कार्यक्रम प्राँगण में जितने भी त्यागीव्रती और श्रावक/श्राविका उपस्थिति हैं और मीडिया के माध्यम से जहाँ तक मेरी बात जाए वह सब जैनेश्वरी क्षुल्लक-क्षुल्लिका या मुनि दीक्षा न ले सकें, अधिकाधिक व्रत-उपवास न कर सकें, अधिकाधिक पूजा-पाठ -विधान न कर सकें, अधिकाधिक परिग्रह न छोड़ सकें तो कोई चिंता की बात नहीं है लेकिन अधिकाधिक चिंता की नम्बर (1) बात यह है कि 👉हम अपने और दूसरों के माता-पिता, नाते-रिश्ते, अडौसी-पड़ौसियों के प्रति आदर-सत्कार- सम्मान की भावना जरूर रखें साथ ही साथ दुनिया भर के जीव-जन्तु, पेड़-पौधों और पर्यावरण के प्रति भी विवेकवान बनें, किसी के प्रति, ईर्ष्या भाव, कषाय भाव आदि जैसी द्वेष भावना अर्थात नफ़रत जैसी भावना न रखें| हमें पाप से घृणा- नफ़रत करनी है पापी से घृणा-नफ़रत नहीं करनी है|

आगे आचार्य भगवन कहते हैं कि नम्बर (2) बात यह है कि अगर👉आपके नगर -शहर- गाँव- कस्बें में किसी भी संघ से कोई भी साधु-संत आये उसके प्रति विवेकवान बनें, उसे जाँचे-परखे लेकिन बिना तथ्य के आपसी सामाजिक गुटबाजी के कारण उसका अनादर न करें, बहिष्कार न करें अर्थात सभी साधु- संतों के साथ सद्व्यवहार करें|

नम्बर(3)आप संसार के किसी भी जीवमात्र से प्रतिशोध- बदले की भावना नहीं रखेंगे तो फिर👉देखिए  इस अद्भुत “विशुद्ध भावना दीक्षा” का चमत्कार जो हमारे भगवंतों के जीवनकाल में घटित हुआ वही चमत्कार आपके जीवन के अन्दर भी घटित होना शुरू हो जायेगा और आप भी सिद्धशिला के पक्के उम्मीदवार बन सकते हैं ! यह विशुद्ध भावना इतनी तीव्र चमत्कारी है कि इसे तिर्यंचों (पशुओं) ने भी अपने जीवन काल में अपनाया तो तीर्थंकर बन गये|

ज्ञानियों आपने पूजा-पाठ, व्रत-उपवास और शास्त्र भी बहुत पढ़े होंगे, हो सकता है कि मुझसे भी ज्यादा शास्त्र-ग्रंथ आपने पढ़े होंगे लेकिन आपने कभी तीर्थंकरों से लेकर अनेकानेक भगवंतों के सूक्ष्म रहस्य को समझा कि उन्होंने अपने पुदगल(जो गल भी रहा है और पल भी रहा है अर्थात शरीर) में किस प्रकार की त्याग-तपस्या के बल पर क्रूर से क्रूर जीव को अपने दिल-दिमाग में निरन्तर बहने वाली सद्भावना-विशुद्ध भावना के प्रवाह के साथ ही समाहित कर लिया था|
बन्धुओं वह और कोई अफ़लातूनी साधना नहीं थी बल्कि ध्यानयोग और दिनचर्या में निरन्तर बहने वाली यही “विशुद्ध भावना” की साधना थी जिसके बल पर उनके “आभामण्ड़ल” में किसी जीवमात्र के प्रवेश करते ही वह जीव शांतचित्त हो जाता था,रागद्वेष भूल जाता था| एक-दूसरे के विरोधी से महाविरोधी और हिंसक से महाहिंसक जीव होते हुए भी वह शाँति धारण करके एक दूसरे के साथ मिलजुल कर भगवंतों के समीप बैठते थे| यह है इस अद्भुत”विशुद्ध भावना दीक्षा”का सुपरिणाम जिसको हमारे पूज्य भगवंतों ने आजीवन अपनाया और मोक्षलक्ष्मी को प्राप्त किया था|

👉आज के दौर में यह अद्भुत साधना की दीक्षा घर-घर से विलुप्त होती जा रही है जिसके कारण देश,समाज और परिवारों में विघटन के साथ-साथ कायक्लेश का वातावरण बढ़ता जा रहा है|परिवार की चर्चा शुरू हुई है तो आप भगवान पार्श्वनाथ और कमठ के जीवनकाल में झाँकना मत भूलिए| तीर्थंकरों के परिवार में भी भावनाओं की चर्चा पढ़ने/सुनने को मिलती है| कमठ के बैरभाव ने उसे कहाँ-कहाँ कुगति में घुमाया लेकिन भगवान श्री पार्श्वनाथ का सदभाव और उनकी विशुद्ध भावना उन्हें सदा-सदा के लिए सुगति की ओर ले गई और इसी सदगति के कारण आज वह हमारे पूज्य आराध्य हैं इष्ट हैं और कल भी रहेंगे|

लेकिन👇👇
ज्ञानियों यहाँ पर भी अपनी सूक्ष्मदृष्टि दौड़ा लेना कि तीर्थंकर पदधारी भगवान को कुगति के पात्र तुच्छ कमठ जैसे जीव ने जब तक हृदय से क्षमा नहीं किया यानी उसने भगवान से अपना द्वेषभाव-बैरभाव दूर नहीं किया तब तक कमठ के इस द्वेषभाव-बैरभाव ने भगवान को भी “केवलज्ञान” प्राप्त नहीं होने दिया था इसीलिए मैं आपसे कहता हूँ कि आपसे कितना भी कमजोर या तुच्छ प्राणी-जीव क्यों ना हो लेकिन उसकी भी आपके प्रति बैरभाव की गाँठ, द्वेषभाव की गाँठ नहीं होनी चाहिए तभी आप सदगति के पात्र बन सकेंगे|
जिनआगम में प्राकृति विधि-विधान के इतने सूक्ष्म और निहित रहस्यमयी सूत्र हैं जिनके निष्कर्षों पर पहुँचने के वास्ते “विशुद्ध भावनाओं” का अनुसरण करना अत्यन्त आवश्यक है|जैनेश्वरी क्षुल्लिका दीक्षा के कार्यक्रम प्राँगण में आचार्य श्री के मुखारबिंद से उपरोक्त रहस्यमयी “विशुद्ध भावना” जैसी सर्वजन कल्याणकारी दीक्षा की सूक्ष्मता जब लोगों पता चली तो आचार्य श्री के समक्ष सैंकडों लोगों ने इस “विशुद्ध भावना दीक्षा” का आजीवन अनुसरण करने का संकल्प किया है| विशुद्ध भावना दीक्षा से दीक्षित व्यक्तियों का कहना है कि👉आज से हम किसी भी जीवमात्र ,प्राकृति और किसी भी साधु-संतो के प्रति दूषित भावना नहीं रखेंगे और ना ही किसी साधु- संत का सोशल मीडिया आदि के माध्यम से दुष्प्रचार भी नहीं करेंगे|

कार्यक्रम के अन्तिम दौरन में आचार्य भगवन ने कार्यक्रम निर्देशिका वाणी प्रखर👉 क्षुल्लिका 105 श्री ज्ञानगंगा माता जी की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि माता जी के अथक प्रयास से आज यह कार्यक्रम सफल हुआ है लेकिन क्षुल्लिका माता जी ने गुरू शब्दों को उनके पीछे आचार्य भगवन की ही गुरू ऊर्जा बताते हुए आचार्य भगवन से आशीर्वाद प्राप्त किया|
जानकारी के लिए बता दें कि-👉वाणी प्रखर क्षुल्लिका 105 श्री ज्ञानगंगा माता जी आचार्य भगवन की प्रथम क्षुल्लिका शिष्या हैं इनकी क्षुल्लिका दीक्षा, ऐतिहासिक रूप में लगभग 15 हजार के जनसमूह के समक्ष काधंला, जिला प्रबुद्धनगर-शामली(उत्तर प्रदेश) में 29 अप्रैल 2012 को आचार्य भगवन श्री ज्ञानभूषण जी महाराज के करकमलों द्वारा हुई थी|बन्धुओं आचार्य श्री से जब मैने इस अद्भुत और रहस्यमयी साधना के विषय में समझा तो जनहितार्थ मैने इसे विस्तार देने का प्रयास किया है|

यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि दुनिया में हमसे कमजोर से कमजोर, तुच्छ से तुच्छ एक इन्द्रिय जीव हो या पंचइन्द्रिय जीव हो उसके दिल-दिमाग में हमारे प्रति प्रतिशोध या हमारे प्रति उसके दु:खद भाव नहीं होने चाहिए तभी हमारी सदगति सम्भव है और इस सदगति की प्राप्ति के लिए गृहस्थावस्था हो साधुवस्था हो प्रत्येक व्यक्ति के लिए सर्वप्रथम”विशुद्ध भावना की दीक्षा”अंगीकार करना अत्यन्त आवश्यक है| कहने का तात्पर्य है कुगति से बचना है तो कुपात्र नहीं सुपात्र बनिऐ और अपने भगवंतों के पदचिन्हों पर चलिऐ|

निवेदन-विस्तार रूप देने में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं करबद्ध क्षमा याचना करता हूँ |
👉 प्रेषक-“गुरू चरण सेवक” पारसमणि जैन चीफ एडिटर “पारस पुँज” नई दिल्ली| मोबाइल नं.9718544977

Share:

0 comments