भोजन और सद् व्यवहार से ग्रहों को कैसे अनुकूल बनायें
व्यक्ति स्वयं के खाने-पीने की वस्तुओं एवं अच्छे व्यवहार द्वारा भी ग्रहों को बल देकर अपने अनुकूल बना सकता है| जैसे :-सूर्यग्रह व्यक्ति की जन्मपत्री में सूर्यग्रह के मजबूत होने पर व्यक्ति को सफलता, मान सम्मान, सुख समृद्धि आदि मिलती है| पिता का संग और सहयोग मिलता है| सूर्य कमजोर हो तो मुँह में थूक ज्यादा बनेगा, पिता से विचार नहीं मिलेगें, राज्य पक्ष से अडचनेे परेशानी इत्यादि बनी रहती हैं | सूर्य को बल देने के लिए पिंड खजूर, चौकर वालेआटे की रोटियाँ खायें, फल अधिक खायें निहार मुँह गुड़ का सेवन करके ऊपर से पानी पियें| पिता व पिता समान व्यक्तियों का आदर-सम्मान करें| चन्द्रग्रह- माँ से दूरी बन जाये, जातक शंकालु हो जाये, हाथ-पैर शिथिल पड़ जायें ,चेहरे पर दाग धब्बे पड़ जायें, मन में उमंग खुशी न रहे तो समझें चन्द्रग्रह खराब है| चंद्रमा को ठीक करने के लिए दूध में हरी इलायची डालकर पियें ,खीर खायें, केवडा डालकर चाँदी के गिलास में पानी, दूध पियें | माँ व माँ तुल्य स्त्रियों का आदर-सम्मान करें| मंगलग्रह- शरीर का जल्दी थकना, भाई -बहन से झगड़ा, चोट ज्यादा लगे तो समझ लें मंगल ख़राब हैं| पपीता, चुकँदर खाने से मंगल मजबूत होता है –मीठी लस्सी गुड़ डालकर पियें मंगल मजबूत होगा |छोटे भाई से आपसी सम्बन्ध अच्छे रखें| बुधग्रह- बुध कमजोर होगा तो दाँत ख़राब होंगे, जातक अपने विचारों को अभिव्यक्त नहीं कर पायेगा, स्किन (त्वचा) रोग हो जाते हैं , बुद्धि ख़राब हो जाती है |इसके लिए हरी मिर्च,आँवला, हरी सब्जियों का सेवन करें| तांबे के बर्तन में रखा हुआ जल पियें |मामा व नन्हाल पक्ष को खुश रखें| गुरुग्रह- गुरु ख़राब हो तो जातक मोटा होता चला जाता है,रिश्ते बिगड़ जाते है| लीवर ख़राब हो जाता है इसके लिए अनार खायें, गन्ना, गुड खायें सूर्य सम्मान देता है लेकिन गुरु उस सम्मान को बनाये रखता है|इसलिए गुरु को मजबूत रखें हल्दी, केला के सेवन से भी गुरु मजबूत होता है| गुरूओं एवं बडे भाई से अच्छा वर्तालाप रखें और आशीर्वाद प्राप्त करें| शुक्रग्रह- शुक्र खराब हो तो तन,मन,धन सब पर ग्रहण लग जाता है| धन, वैभव,ऐश्वर्य सभी कुछ शुक्र अच्छा हो तभी मिलता है| अतः शुक्र को बली रखने के लिए साबूदाने की खीर खायें, पनीर खायें,छेना मिठाई या दूध फाड़कर उसके पानी को पीने से भी शुक्र मजबूत होता है| पत्नी से सदैव प्रेम रखें उसकी उचित अवश्यकताओं की नि:संकोच पूर्ति अवश्य करें | शनिग्रह- जीवन में कुछ पाना है तो शनिग्रह मजबूत होना चाहिए उड़द,राजमा डालकर चावल खायें, राई का पानी पीयें शनि मजबूत होगा| अपने अधीनस्थ व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखें, सत्यता का अधिक पालन करें,लाचार व्यक्तियों की मदद करें, किसी पर झूठा इल्जाम न लगायें|लौहा धातुओं की चोरी कदापि न करें| राहु-केतुग्रह राहु शनि के सामान है और केतु मंगल के समान अतः शनि मंगल की वस्तुयें खानी चाहिए|
0 comments